जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के मुलना टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर अच्छा खासा महौल खराब करने का प्रयास किया गया। शिवलिंग मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच किया तो पाया कि शिवलिंग पहले से ही था जिसकी नियमित रूप से पूजा होती रहती है। वहां किसी भी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त नहीं है बल्की सुरक्षित है। हालाकि शिवलिंग मिलने के बाद से भारी मात्रा में पीएसी बल एवं पुलिस के जवान एहतियात के तौर पर तैनात कर दिए गए हैं। इस स्थान पर न तो पहले कभी कोई विवाद हुआ और न अब हो रहा है। इस स्थान पर सभी धर्मों के लोग आपस में अपना संयम बनाए हुए हैं और किसी के बीच किसी तरह का तनाव जैसी कोई बात नही है।