डा अवनीश सिंह ने 300 से अधिक घुटनों का प्रत्यारोपण कर बनाया कीर्तिमान

वाराणसी एवं लखनऊ से असंतुष्ट मरीज भी यश हॉस्पिटल के प्रख्यात चिकित्सक से लेने आते हैं सलाह

0 55

 

जौनपुर। यश हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर के प्रख्यात हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा अवनीश कुमार सिंह ने जनपद में अब-तक 300 से अधिक घुटनों का प्रत्यारोपण कर नया कीर्तिमान बनाया है। उनके इस भारी-भरकम उपलब्धि से लोगों में हर्ष व्याप्त है।

हड्डी रोग में महारथ हासिल करने वाले डा अवनीश सिंह के यहां वाराणसी एवं लखनऊ जैसे बड़े महानगरों से चेहरे पर मायूसी लेकर आने वाले मरीज भी ऑपरेशन के बाद मुस्कुराते हुए जाते दिखाई देते हैं। यही कारण है कि कम समय में ज्यादा उपलब्धि हासिल करने वाले डा0 अवनीश मरीजों की सेवा करने में लगे हैं। उन्होंने एक ऐसे मरीज का प्रत्यारोपण किया है जिसे कई जनपद के चिकित्सक संतुष्ट नहीं कर पाए थे। अब वह पूरी तरह से ठीक होकर स्वास्थ लाभ ले रहा है।

बताया जाता है कि सुल्तानपुर जिले की रजनी श्रीवास्तव उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी कुॅवर बहादुर श्रीवास्तव घुटने से काफी परेशान थी। बीते छह वर्षों से वह दोनों पैरों से चल नहीं पा रही थी। सफल उपचार अथवा प्रत्यारोपण के लिए सुल्तानपुर के अलावा, भदोही, मीरजापुर, वाराणसी एवं राजधानी लखनऊ के नामी-गिरामी चिकित्सकों के पास गयी परन्तु कोई भी उन्हें संतुष्ट नहीं कर सका।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.