जौनपुर सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के स्थानीय शाखा कार्यालय साधना पुरी छपरा में संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीज को पोषाहार थैला न्यूट्रीशनल किट प्रदान किया गया कार्यक्रम को मुख्य रूप से डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंहा रिटायर्ड सीएमएस जिला कार्यक्रम समन्वयक हिमांशु शेखर रमेश कुमार कर्नाटका हेल्थ पी टी संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर ने संबोधित किया डॉक्टर ए पी सिंहा ने 2025 तक देश को क्षय मुक्त बनाने की दिशा में संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही उन्होंने टी बी से ग्रसित लोगों की भ्रांतियां दूर की जिला कार्यक्रम समन्वयक हिमांशु शेखर ने संस्था के द्वारा दिए जा रहे पोषण पोटली का नियमित सेवन करते हुए दवा को भी नियमित रखने की सलाह दी उन्होंने डीबीटी से संबंधित सभी की समस्याओं को भी सुलझाया रमेश कुमार ने भी टीबी से सफलतापूर्वक मुक्ति पा चुके लोगों को टीबी चैंपियन के रूप में प्रशिक्षित करने की बात बताई उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि टीबी मरीजों के लिए संस्था द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग भी निशुल्क दिया जा रहा है जो उन्हें स्वावलंबी बनाने में मदद करेगी संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से टीबी के मरीज भी खुलकर अपनी समस्याओं को बता पाते हैं और उनका फॉलो अप भी हो जाता है इस अवसर पर 50 मरीजों को पोषण पोटली वितरित किया गया जिसमें चना गुड़ दलिया बॉर्नविटा के साथ-साथ तिल का लड्डू भी शामिल था उपस्थित मरीजों में से जरूरतमंदों को संस्था एवं दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ की तरफ से ऊनी वस्त्र कंबल भी वितरित किया गया जिसे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम का संचालन मनी साही ने किया इस अवसर पर रवि कुमार सिंह डॉ अलका सिंह प्रीति साही कविता पटेल सुमन सिंह रजनी अंजलि रतन राजीव कुमार आदि सहित सभी मरीज उपस्थित रहे l