मुठभेड में एक गोतस्कर को पैर में लगी गोली एक हुआ फरार

0 108

 

जौनपुर। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विवेक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर व थाना सुजानगंज की संयुक्त टीम द्वारा आपस में सर्किल क्षेत्र में घटित गोतस्करी के अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि सुजानगंज रोड पर पराहित गेट के पास चेकिंग के दौरान दो बादमाश सुजानगंज की तरफ से आते हुए दिखायी दिये जिसे पुलिस टीम के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो सवार चालक मोटर साइकिल मोडकर पुनः सुजानगंज की तरफ भागने लगे

थानाध्यक्ष मछलीशहर व टीम द्वारा बदमाश का पीछा करते हुए मुस्तफाबाद पहुचे थे तभी कन्ट्रोल रुम की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह मय सरकारी वाहन के आ रहे थे कि मोटर साइकिल सवार पुलिस वालो से घिरता हुआ देखकर मोटर साइकिल सवार दाहिने तरफ अपनी गाडी मोडकर भागने लगे ज्योहि पुलिया पार करते समय गाडी पुलिया से टकरा कर गिर गये उनकी ओर बढे तो उन बदमाशो के द्वारा पुलिस कर्मियो को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर फायर किया गया जिसमे एक गोली थानाध्य़क्ष मछलीशहर के पहने हुये वुलेट प्रूफ जैकेट के सीने की बायी तरफ लगी।

पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को आत्मसमर्पण करने हेतु बोले किन्तु नही माने जिस पर आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष मछलीशहर के द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से एक राउण्ड फायर किया गया फायर के उपरान्त बदमाशो की तरफ से गोली चलना बन्द हो गया तब हम पुलिस द्वारा सिखलाये हुये तरीके से आगे बढे तो कुछ दूरी पर एक बदमाश दाहिने तरफ पडा कराह रहा था तथा दाहिने हाथ मे एक तमन्चा .315 बोर लिये हुये था तथा एक जिन्दा कारतूस नीचे गिरा हुआ था दुसरा ब्यक्ति अऩ्धेरे का लाभ लेकर भाग गया जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम को भेजा गया मौके पर पड़ा घायल बदमाश आरिफ पुत्र मैनुद्दीन नि0 लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर जो एक गोतस्कर है को, समय करीब 00.16 बजे गिरफ्तार किया गया घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मछलीशहर जौनपुर भेजा गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.