रामपुर पुलिस ने 03 देशी नाजायज बम के साथ एक गिरफ्तार

0 93

 

जौनपुर। डा अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल थाना रामपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 रामाश्रय कुशवाहा मय हमराह हे0का0 कौशल कुमार सिंह,का0 पंकज यादव व का0 रवि चौरसिया के साथ देखभाल क्षेत्र, पेंडिग विवेचना, तलाश वारण्टी रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के रामपुर नहर पुलिया पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कोटिगाव की ओर से रामपुर की तरफ आ रहा है हाथ में एक सफेद प्लास्टिक के झोला में देशी जिन्दा बम लिया है. यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है ।

इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा दिनांक 21.12.2024 को समय 21.30 बजे रात को घेराबन्दी कर एक बारगी दविश देकर व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण व नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम फिरोज अहमद पुत्र असरफ अली निवासी सियरहा नई बस्ती थाना कोतवाही भदोही जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो बायें हाथ में लिए एक सफेद प्लास्टिक के झोला से 03 देशी जिन्दा बम नाजायज बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.