शिक्षक ने दलित बच्चियों से कहा: नाली के कीड़े जैसी तुम्हारी जाति, मारूंगा तो घर जाओगे

दानिश हसन

0 38

 

जौनपुर। जिले के डोभी में एक शिक्षक रूप में हैवान व्यक्ति पर दलित बच्चोें ने जाति सूचक शब्द के साथ साथ गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है। कुछ बच्चियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक हम लोगों को रोज सर चमार कहते हैं और नाली कितनी भी साफ कर लो लेकिन साफ नहीं होती वैसी ही तुम लोगों की जाति है। एक शिक्षक का एससीएसटी के बच्चो को इस तरह भद्दी भद्दी गाली देना चर्चा का विषय बना हुआ है। आगे शिक्षक कहता है तुम लोगों की जाति कभी नहीं सुधरेगी। चमरौटी नाली के कीड़े जैसी तुम्हारी जाति है। हद तो तब हो गई जब शिक्षक बच्चियों से इतनी अश्लील भाषा में बोलता है कि “मारूंगा तो हगते-मूतते हुए घर अपने जाओगे। बच्चों के साथ इतना घिनौना अमानवीय कृत्य देखने के बाद जब सभी बच्चो के परिजन विद्यायलय पहुंचे तो उन्हें गाली देकर वहां से भगा दिया गया। बड़ी शर्मनाक बात है कि जिस पितृसत्ता से लड़कर संविधान रचियता डॉ भीम रॉव अंबेडकर ने लड़कर बच्चियों व सभी को पढाई का अधिकार दिलाया उसी को दोहराने की कोशिश हो रही है। मालूम हो कि उस समय पढाई और समाजिक आजादी पर पूर्ण तरह से पाबंदियां थी। इस संबंध में केरला कांग्रेस ने विडियो जारी करते हुए शिक्षक के रूप में हैवान व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.