जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के झिलमगंज बाजार में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने कुुल पांच दुकानों का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब सात लाख रूपए का समान चुरा ले गए। इन चोरों के आतंक से क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है। फिल्हाल मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस का कथन है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।