जौनपुर। मे अंबेडकर तिराहे पर आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष एसपी मानव के नेतृत्व में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान को लेकर नाराज थे। कार्यकर्ताओं ने “अमित शाह मुर्दाबाद” और “मोदी-योगी होश में आओ” जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की। तिराहे से प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में ही सड़क पर बैठकर विरोध जताने लगे।
इस दौरान सड़क के एक हिस्से पर लंबा जाम लग गया। यातायात बाधित होने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।आखिरकार प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां जोरदार नारेबाजी की गई। कार्यकर्ताओं ने अमित शाह से इस्तीफे और सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री का बयान संविधान विरोधी है और समाज को बांटने वाला है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते तनाव के कारण माहौल कुछ समय के लिए अस्थिर रहा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अमित शाह ने माफी नहीं मांगी, तो इससे भी बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराया और भविष्य में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष एसपी मानव ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आजाद समाज पार्टी संविधान की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। इसके साथ ही प्रदर्शन समाप्त हुआ।