युवक ने पंखे से लटककर जान दी परिवार में मचा कोहराम

0 70

 

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही मोहल्ले में बीती रात एक 35 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में लगे पंखे के चूल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कस्बे के नासही मोहल्ले निवासी मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू सोमवा स्व .ओमप्रकाश सेठ सोमवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।

सुबह उसकी छोटी बहन पूजा जब उसे चाय देने के लिए जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपनी मां उषा देवी और अपने भाई दुर्गेश सेठ को इसकी सूचना दी। जोर-जोर से दरवाजा पीटने के बाद भी जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला, इतने में पास पड़ोस के लोग भी आ गए। पड़ोसियों के पहुंचने पर आशंका बस दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो देखा कि मनोज का शव पंखे के चूल्ले के सहारे दुपट्टे से लटक रहा था तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अभी तीन दिन पहले ही युवक अपनी पत्नी मान्यता वर्मा को छोड़ने शाहगंज अपनी ससुराल गया था और सोमवार की शाम ही ससुराल से लौटा था। मृतक के तीन बच्चे है। परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि मृतक के छोटे भाई दुर्गेश से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.