जौनपुर- गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में अपने अभिभाषण में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर जी पर दिये गए वक्तव्य के विरोध में महामहिम राष्टृपति मोहोदया जी के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा राज्यसभा संसद में बाबा साहब पर दिया गया वक्तव्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
गृह मंत्री जी के भाषण से देश भर में ज़बर्दस्त विरोध है । देश चाहता है कि गृह मंत्री दिये गए बयान पर माफी मांगे । उन्होंने कहा कि देश के बीस करोड़ दलित समाज बाबा साहब अम्बेडकर को भगवान के रूप में पूजते हैं। इस प्रकार के वक्तव्य से उनकी भावना आहत हुई है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर गृह मंत्री जी से माफी मांगने की माँग कर रही है ।इस मौके पर जिला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद, सचिव इरशाद अहमद, उमानाथ गौतम, आशाद खान, शाहआलम, तारिक, कादिर, मुस्ताक हासमी, अतीक अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।