संतोष गुप्ता समेत 36 दुकानों पर बिना नोटिस चला बुल्डोजर

0 57

 

अयोध्या। जिले के सागर कालौनी में संतोष गुप्ता नामक व्यक्ति के मकान को बिना नोटिस बुल्डोजर से ध्वस्त किए जाने का आरोप लग रहा है। संतोष गुप्ता के मुताबिक मकान का दाखिलखारिज भी है। नक्शा भी पास है। यूनियन बैंक ने लोन भी दे रखा है। बीते कुछ दिनों पहले बुल्डोजर से करीब 36 से अधिक छोटे व्यापारियों की दुकानें बिना नोटिस के ध्वस्त कर दी गई। दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने लोन जमा कर दिया उसके बाद भी बिना नोटिस के बुल्डोजर चला कर उनकी रोजी रोटी छीन लेने का आरोप लग रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते कुछ साल पूर्व में सड़क किनारे रह रहें गरीब संतो के आशियाने का भी ध्वस्त किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.