संस्थापक के जन्मदिन पर बाटे गए जैकेट

0 73

जौनपुर। शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन के संस्थापक मरहूम डॉक्टर मोहम्मद सलाउद्दीन के जन्मदिन पर यतीमखाना अनाथआलय शाही ईदगाह में बढ़ती ठंड को देखते हुए संस्था के मुख्य ट्रस्टी एमडी सिराजुद्दीन “शीराज” द्वारा बच्चों को जैकेट वितरण किया गया है। वितरण कार्यक्रम में अनाथआलय के मैनेजर के साथ साथ संस्था के सदस्य अवनीश यादव, शुभम यादव, राज कुमार यादव, मुन्ना भाई आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.