दीवानी अधिवक्ता को जबरन पिलाया नशीला पदार्थ, मौत

दानिश हसन

0 71

 

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के उचैना गांव के रहने वाले अधिवक्ता को जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी मनोज कुमार सिंह एडवोकेट दीवानी न्यायालय को लोगों ने जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया था। अधिवक्ता की हालत खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया था। जहां आज उनकी मौत हो गई है। जैसे ही उनके मौत की खबर घर पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच गए और परिजनों से शोक जताया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक अधिवक्ता के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपियों के घर छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.