जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के शाही पुल के पास स्थित एक मस्जिद की वेशकीमती जमीन को भूमाफियाओं द्वारा मुतवल्ली की मिलीभगत से हड़पने की साजिश प्रकाश में आई है। चर्चा है कि उक्त जमीन का मुकदमा न्यायालय में काफी दिनों से चल रहा था जिसका फैसला मस्जिद के पक्ष में आया हुआ था। लेकिन विपक्षी इसकी अपील कर दिया था। इसी दौरान मस्जिद के मुतवल्ली को मिलाकर विपक्षी ने पत्रावली में सुलहनामा लगवा दिया। फिलहाल मस्जिद की वेशकीमती जमीन को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। इस बात की भी चर्चा है कि पहले के लोग मंदिर और मस्जिद को जमीनों को दान कर दिया करते थें। कैसा जमाना आ गया है कि उसी दान की हुई जमीन को लोग भारी रकम लेकर लोगों से सौदा कर रहें हैं। शायद यह भी है कि धर्म और मजहब की इन जमीनों को भू माफियाओं से मिलकर बंदर बांट कर रहें हैं। धन के लोभियों को धन के आगे भगवान और खुदा कुछ भी नहीं दिखाई देता है। इस लिए यह उन जमीनों को ज्यादा शिकार कर रहे हैं जो मंदिर और मस्जिदों की है। शाही पुल के पास स्थित मंदिर के बगल में इस मस्जिद की जमीन का विवाद अभी भी चल रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जब मुतवल्ली ही मिल गए तो मस्जिद की जमीन को अब खुदा ही बचा सकता है। मुतवल्ली की इस हरकत से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।