जौनपुर। शाहगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना शाहगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, मेस, मालखाना, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया। तथा सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिया गया।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने साफ सफाई एवं वारंटी की गिरफ्तारी का बारीकी से रिकॉर्ड चेक किया और आदेश दिया कि कानून व्यवस्था में कहीं से भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
शासन के मंशा के अनुसार आम जनमानस को पुलिस से सहयोग मिलना चाहिए। फरियादी के अन्दर पुलिस के प्रति भय नहीं होना चाहिए। उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान सहित समस्त शाहगंज कोतवाली स्टाफ उपस्थित रहा।