दिव्यांग ने एसपी से लगाई थाना प्रभारी के लिए बरसठी में रहने देने की गुहार

0 241

जौनपुर। बरसठी में शनिवार थाना दिवस पर राजस्व व पुलिस के उपस्थिति में थाना दिवस के आयोजन पर चल रहे जमीनी समस्या के निस्तारण के लिए क्षेत्र से प्रार्थी अपनी समस्या के निस्तारण के लिए बुलाए गए जिसमे पक्ष व विपक्ष दोनो थाना प्रभारी व कानून गो लेखपाल के सामने अपने खतौनी और आराजी नंबर के साथ कागज लेकर उपस्थित हुए। जिसमे कुछ समस्या न्यायाल में विचाराधीन भी चल रहा है। उस पर थाना प्रभारी राजेश यादव का स्पष्ट निर्देश मिला कि जब तक न्यायाल का फैसला नहीं आ जाए तब तक कोई भी पक्ष उस नंबर पर एक मिट्टी भी नहीं छू सकता। जिससे गलत विचार रखने वालों के कान खड़े हो गए। वही ग्राम समाज, भीटा, आबादी जैसे मामलों में कानून गो व लेखपाल की टीम और मौके की शांति के लिए पुलिस टीम लगाई गई। मनापुर बनकट के रहने वाले हौशीला प्रसाद शुक्ला जो दोनों पैरों से दिव्यांग है। उनसे और उनके विपक्षी शंभू नाथ शुक्ला का 282/20.15 रकबा जमीन का विवाद पिछले 10 वर्षों से चला आ रहा था। जिसमे थाना दिवस पर दोनों पक्ष बुलाए गए थाना प्रभारी ने मामले की सुनवाई को गंभीरता से लेते हुए बिना लाग लपेट के यह निर्णय दिया कि बिना न्यायाल के आदेश आने से पहले कोई भी व्यक्ति मौके पर कार्य नहीं करेगा। जिस फैसले को सुनकर दिव्यांग हौशीला प्रसाद की आँखें खुशियों से नम हो गई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहली बार किसी थाना प्रभारी को देखा जो सम्मान पूर्वक हमे बैठाकर बातों को सुनकर सही निर्णय दिया। मैं पुलिस अधीक्षक से यह गुहार लगाता हूं कि थाना प्रभारी को बरसठी में तैनात रहने दे ताकि गरीबों और कमजोरों को न्याय मिल सके जिनका वीडियो सामने आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.