महाराष्ट्र के परभणी में बेटी को लेकर समाज की सोंच कितनी बदली है। इसका एक हैरान करने वाला उदाहरण सामने आया है। महाराष्ट्र के परभणी में एक पति #कुंडलिक_उत्तम ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था। परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को तीसरी लड़की को जन्म देने के बाद उसके साथ पहले मारपीट की। कई वर्षो पहले कन्या भ्रूण वध जैसी घिनौनी करतूतें की जाती थी वहीं आज भी सामने देखने को मिल रही है।
इसके बाद गुरुवार की रात करीब 8 बजे पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए कहर बरपाया। इस दौरान नाराज पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। हालांकि पत्नी अपनी जान बचाने के लिए बारह भागी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद पत्नी को इलाज के लिए परभणी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह घटना परभणी के गंगाखेड़ नाका इलाके की है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लड़की होने के कारण पति ने अपनी पत्नी को धोखा दे दिया। वह उठते-बैठते अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर मारपीट करता था। इस बीच मृत महिला मैना काले के जलती हुई हालत में घर से निकलकर दुकान में घुसने का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। फिलहाल पत्नी की जान लेने वाले कुंडलिक काले को की इस क्रूरता दिल को दहला देने वाला है।