25 साल की युवती ने लगाई फांसी

0 65

 

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सर्वेमऊ ग्राम सभा में एक दुखद घटना सामने आई है 25 वर्षीय युवती गुड़िया ने शुक्रवार को अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है की घटना के समय महिला की सास अनारा देवी आंख का ऑपरेशन कराने के लिए मुंगराबादशाहपुर गई हुई थीं जबकि पति और उनकी 11 वर्षीय बेटी अनामिका दादी के साथ घर पर थे। इसके अलावा, महिला के दो छोटे बच्चे, सचिन उम्र 8 वर्ष और शिवा उम्र 6 वर्ष स्कूल गए हुये  थे।
लंच के समय जब बच्चे घर लौटे, तो अपनी मां को साड़ी से बंधा देख कर उनके रोंगटे खड़े हो गए और वे जोर-जोर से रोने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और घटना की सूचना मृतक महिला के पति को दी।

इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई ग्रामीणों के अनुसार, महिला कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और अजीब हरकतें कर रही थी। थाना प्रभारी राजीव मल्ल ने बताया कि महिला मानसिक रूप से डिस्टर्ब थी, और इसी वजह से उसने आत्महत्या की। शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.