जौनपुर। शाहगंज कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमें. सभी फरियादियों की संख्या के अनुसार चार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था । मौके पर दो का निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया।
इस दौरान , पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सैयद हसन रिजवी, प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सुनील कुमार, अजय सिंह समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।