जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर ग्राम निवासी संजय मौर्य का 15 वर्ष पुत्र अंश मौर्य आज शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आगया जिस्की घाटनास्थल पर मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 11:00 बजे दीन मे अपने चाचा राकेश मौर्य को साइकिल से खाना पहुंचाने के लिए चाचा के गाड़ी गैराज में जमालपुर बाजार में जा रहा था कि जौनपुर की तरफ से आराही ट्रक के चक्के के नीचे आगया
जहां पर उसकी तत्काल मृत्यु हो गई टेम्पो से उसके चाचा राकेश मौर्य जैसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने देखते ही उसको मृत्यु घोषित कर दिया अंश मौर्य अपनी माता पिता का एकलौता बेटा था एक्सीडेंट करने वाला ट्रक भी पुलिस के हीरासत में है मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है