17 महाविद्यालयों की LLB परीक्षा 8 केंद्रों पर होगी आयोजित

0 44

 

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर व जौनपुर के 17 महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी पाठ्यक्रम की परीक्षा आठ केंद्रों पर 17 जनवरी से आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एलएलबी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर तथा एलएलएम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं इन आठ केंद्रों पर आयोजित होंगी।

इन केंद्रों में तिलकधारी महाविद्यालय, मड़ियाहूं महाविद्यालय और आरएसकेडी पीजी कालेज (जौनपुर), राम अवध यादव गन्ना कृषक महाविद्यालय (शाहगंज), शिवली नेशनल कालेज (आजमगढ़), स्वामी सहजानंद महाविद्यालय, पीजी कालेज और समता महाविद्यालय (गाजीपुर) शामिल हैं। तिलकधारी महाविद्यालय और मड़ियाहूं महाविद्यालय में क्रमशः दो और तीन महाविद्यालयों की परीक्षाएं होंगी। आरएसकेडी पीजी कालेज में तीन महाविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित कीकी जाएंगी।

राम अवध यादव गन्ना कृषक महाविद्यालय शाहगंज में एक महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र रहेगा। शिवली नेशनल कालेज आजमगढ़ में चार महाविद्यालय, जबकि स्वामी सहजानंद महाविद्यालय और पोजी कालेज गाजीपुर में क्रमशः दो और चार महाविद्यालयों की परीक्षाएं होंगी। समता महाविद्यालय सादात, गाजीपुर में तीन महाविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.