जौनपुर। महाकुंभ मेले को देखते हुए सड़कों पर स्थ्ति दुकानों पर सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी और थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में दर्जनों दुकानें और गुमटियों को हटाया गया। अभियान में सड़कों एवं पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। भारी संख्या में नगर पालिका कर्मियों एवं पुलिस बल देख लोग तमाशबीन बने रहे। नगर पालिका कार्यालय से शुरू होने वाला यह अभियान प्रतापगढ़ रोड, प्रयागराज मछली शहर रोड, जंघई रोड के साथ ही नगर के साहबगंज मोहल्ले में चलाया गया। इस दौरान कई दुकानें गोमटियां अतिक्रमण की चपेट में आने के कारण जमींदोज हो गई तथा टीन शेड आदि को नगर पालिका प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया।