जौनपुर। नव वर्ष को लेकर आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई करने का दावा किया है। जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने एक विडियों जारी कर बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश में नए वर्ष को लेकर हम लोगों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी कर कार्यवाही की तैय्यारी कर रहें हैं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि नए साल पर जो भी पार्टी आयोजित होगी वो बिना लाइसेंस के नहीं होगी। मालूम हो कि शहरी इलाके में कुछ जगहों पर अवैध शराब की बिक्री होने की आशंका है।