जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी एक युवक को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। मालूम हो कि युवक शिवम सिंह पुत्र सुभाष ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया है कि 21 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे मेरे फोन नंबर पर पुरानी रंजिश को लेकर संतोष सिंह, ज्योति सिंह निवासी ग्राम बइरी का कॉल आया और वह उसी समय उन्होंने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में युवक ने पुलिस से लिखित शिकायत की लेकिन अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है।