जौनपुर। एकमुश्त समाधान योजना में कम वसूली करने पर तीन अधिशासी अभियंताओं पर गाज गिरी है। वर्चुअल हुई समीक्षा बैठक में जौनपुर में खराब स्थिति के कारण अधिशासी अभियंता मछलीशहर राम सनेही, अधिशासी अभियंता द्वितीय रमेश चंद्रा व चतुर्थ प्रसून त्यागी को निलंबित कर दिया गया है।