सनिगवां मार्ग बहा रहा है अपनी दुर्दशा पर आंसू

तीस हजार की आबादी बेहाल दो वर्षों से खुदी पड़ी है सड़क लोगों ने बदला अपना रास्ता

0 29

कानपुर। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले कानपुर महानगर में ऐसी भी एक सड़क है जिससे निकलने में लोग या तो डरते हैं या फिर अपना रास्ता ही बदल चुके हैं। कानपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र की आबादी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहते कहते थक चुकी है लेकिन अभी तक इस सड़क के बनने का मुहूर्त नहीं निकाला है।

कानपुर के प्रमुख चौराहे रामा देवी से मात्र एक किलोमीटर दूर जो वाहन नौबस्ता साइड से रामादेवी की तरफ आते हैं तो रामादेवी फ्लाईओवर से पहले एक रास्ता पुल के बगल से सनिगवां के लिए कटता है। जैसे ही इस रास्ते से होकर सनिगवां की तरफ चलते हैं तो एक सड़क का 100 मीटर का हिस्सा ऐसा हैं जहां से दो पहिया वाहन व तीन पहिया वाहन बिना गिरे नहीं निकल सकते।

चुनाव के समय में तमाम बड़े बड़े नेता अधिकारी इस मार्ग से निकले हैं लेकिन किसी का ध्यान इस सड़क पर नहीं गया। यहां के लोगों ने अब कहना बंद कर दिया है और अपना थोड़ा लंबा रास्ता पकड़ लिया है। लेकिन फिर भी जाने अंजाने में जो लोग निकलते हैं वो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। चोट लग जाती है लेकिन चुप रहते हैं। इस मार्ग से भाभा नगर, अन्ना चौराहे, हाईवे सिटी, स्वर्ण जयंती विहार, चन्द्र नगरी, सनिगवां, सजारी, कांशीराम कालोनी, कुरिया, पिपरगंवा जाने वाले लोग निकलते हैं। और इस सड़क के दो वर्षों से बनने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.