गुजैनी पुलिस ने साउथ जोन में बैटरी चोरी का गिरोह पकड़ा
दिन में रेकी कर रात्रि में - घटना को देते थे अंजाम
कानपुर। साउथ जोन में पिछले दिनों हो रहीं ताबड़तोड़ ई-रिक्शा बैटरी चोरी के गिरोह को पकड़ने में गुजैनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुजैनी पुलिस ने गिरोह के मुखिया चंदन साहू समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी अपराध ने प्रेस को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पहले एक पुरानी कार से रेकी करते थे और फिर बाद में घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए गिरोह में सरगना चंदन साहू के अतिरिक्त विवेक सिंह, रोहित सिंह,व दिनेश सिंह शामिल हैं।
इनके खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद धारा 35/317(2)/3(5) के तहत कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों के कब्जे से 16 ई-रिक्शा बैटरी, 1 मारुति जेन, एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की काफी मदद मिली है। गुजैनी थानाध्यक्ष विनय तिवारी, उपनिरीक्षक सैयद ज़ुबैर शरीफ़,उपनिरीक्षक सूरज कुमार का विशेष योगदान इस घटना के खुलासे में रहा।