कानपुर पुलिस और पिरामल फाइनेंस का संयुक्त साइबर सुरक्षा अभियान
जगह - जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को साइबर ठगी के प्रति जनता को किया जा रहा जागरूक
कानपुर। कानपुर नगर के साइबर क्राइम थाना, सेल द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने व रोकथाम करने हेतु 20 दिसंबर 24 से 15 दिवसीय साइबर क्राइम जन जागरुकता अभियान पिरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के समन्वय से संचालित है।
इस अभियान में कानपुर नगर की साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा पिरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ मिलकर साइबर
जागरुकता वाहन के माध्यम से कानपुर नगर के सभी थाना क्षेत्रों में गली-गली जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज 2 जनवरी को साइबर जागरुकता वाहन दक्षिण जोन के थाना सचेण्डी में चकरपुर मण्डी, थाना हनुमंत बिहार में गल्ला मण्डी, थाना सेन पश्चिम पारा में सैनिक
चौराहा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहा ।
साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान तकनीकी के इस दौर में साइबर अपराधियों द्वारा आम जन नागरिकों को नये-नये तरीके से ठगा जा रहा है।
इन साइबर अपराध व साइबर ठगी को रोकने के लिये सभी को जागरूक होना होगा।आज जिस तरह से अपराधियों द्वारा साइबर अपराध को अपराध करने का सशक्त माध्यम बनाया जा रहा है, उससे बचने के लिये हमें स्वंय जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इस जागरूकता अभियान को हमें अपने आस-पड़ोस व परिचितों तक पहुंचाना होगा ताकि हर कोई व्यक्ति अपने साथ होने वाले संभावित साइबर अपराध से बचा रहे। साइबर क्राइम के चल रहे नये तरीकों को लेकर किया जागरुक किया जा रहा है।
इंवेस्टमेंट व टास्क के नाम पर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर फ्रॉड, ऑनलाइन ज्यादा पैकेज पर नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, फेक ट्रेडिंग एप, वेबसाइट बनाकर ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगी पुलिस ने दिए साइबर अपराध से बचने के टिप्स।