रेडियंट टैलेंट बुक ऑफ रिकार्ड के ब्रांड एंबेसडर पवन सोनी अतुल्य भारत पुरस्कार से सम्मानित

0 41

लखनऊ। कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं रेडियंट टैलेंट बुक ऑफ रिकार्ड के ब्रांड एंबेसडर पवन कुमार सोनी को अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन नागपुर में अतुल्य भारत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सोनी समाज मे पिछले 12 वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं। रेडियंट टैलेंट बुक ऑफ रिकार्ड के चीफ एडिटर डॉ क्रांति महाजन देश विदेश में समाज की सेवा में कार्यरत सम्मानित जनों को एक शानदार मंच पर सम्मानित करने का काम करते हैं जिले, शहर एवं राज्य के मोतियों को चुनकर उनका उतशाह वर्जन करते का कार्य करते है जिससे वह व्यक्ति समाज में एक नई ऊर्जा के साथ काम करे जिसको देख कर और भी लोग प्रोत्साहित हों इस शानदार कार्यक्रम में कई राज्यों से आये चुनिन्दा लोगो को नारी शक्ति सम्मान, अतुल्य भारत सम्मान, लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान एवं रेडियंट लीडर शिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में लखनऊ की सुप्रशिद्ध सामाजिक संस्था श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष  पवन कुमार सोनी को अतुल्य भारत सम्मान से नवाजा गया। क्रेटीव मिडिया पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा लिखित पुस्तक बायोग्राफी ऑफ डॉ क्रांति महाजन को भी लांच किया गया जोकि डॉ एस के सोनी द्रारा लिखी गई है।कार्यक्रम में मिसेस इंडिया खादी श्रीमती बिंकल शुक्ला ने समाज में महिलाओं के उत्थान एवं आत्मनिर्भर बनने की सलाह देते हुये समाज में अच्चा कार्य करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान दिया।

इस शानदार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शहीद सरदार भगत सिंह के भतीजे सरदार किरण जीत सिंह, अभिनेत्री मृणाल गायकवाड, मिसेस इंडिया खादी श्रीमती बिंकल शुक्ला, डॉ एस के सोनी, मिसेस उतराखंड श्रीमती रुपाली वशिष्ठ, डॉ टी एस भाल पूर्व डीजीपी,शैलेश चौरागड़े निजी सचिव, डॉ गुरतेज सिंह ब्रार आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.