जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह सोलंकी ने जौनपुर प्रेस क्लब की पुरानी कमेटी क्रमशः बदलापुर व मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष समेत पूरी कमेटी को भंग करते हुए बदलापुर तहसील के चरियाही गांव निवासी हुबलाल यादव को जौनपुर प्रेस क्लब का तहसील बदलापुर का नया अध्यक्ष बनाया गया। वहीं मड़ियाहूं क्षेत्र के बर्राह (तरती) निवासी जगदीश सिंह जेडी को मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह निर्णय जिला महामंत्री आशीष पाण्डेय के प्रस्ताव पर जिला कोर कमेटी के सहमति से किया गया।
उक्त दोनों नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष को जिलाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के भीतर अपने-अपने तहसील के कमेटी का गठन कर लें। ताकि जौनपुर प्रेस क्लब का कार्य सुचार रूप से संचालित हो सके। हुबलाल यादव व जगदीश सिंह जेडी को तहसील अध्यक्ष बनाये जाने पर क्लब के पदाधिकारियों एवं शुभचिन्तकों ने बधाई व शुभकामना दी।