कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति का पहला नामांकन पत्र उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मेहदी रज़ा एडवोकेट ने अपने सहयोगी साथियों के संग खरीदा

0 347

 

जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति का द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 का बिगुल बज गया। जिसको सकुशल संपन्न कराने हेतु माताफेर सिंह एडवोकेट मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए जिनके साथ संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, राधेश्याम पांडेय एडवोकेट, गुलराज यादव एडवोकेट, व मेवालाल एडवोकेट सहायक चुनाव अधिकारी बनाए गए।

चुनाव कमेटी में सदस्य इस प्रकार नमित है 
1- जमींदार सिंह एडवोकेट

2- रामरेश यादव एडवोकेट

3- जयसिंह एडवोकेट

4- अनिल वर्मा एडवोकेट

5- राजेन्द्र प्रजापति एडवोकेट

6- धर्मेन्द्र कुमार यादव एडवोकेट

7- संजय निषाद एडवोकेट

8- तहसीलदार निषाद एडवोकेट

9- राकेश यादव एडवोकेट

10- नेहरूलाल एडवोकेट

11- भुवनेश कुमार सिंह एडवोकेट

12- रविशंकर शुक्ला एडवोकेट

13- आलोक शुक्ला एडवोकेट

14- संजीव कुमार यादव एडवोकेट

15- सुजीत पाल एडवोकेट

16- सत्यप्रकाश यादव एडवोकेट

17- हरिशंकर यादव एडवोकेट

18- कमलेश मौर्य एडवोकेट

19- सुनील कुमार यादव एडवोकेट

20- सुहेल अहमद अंसारी एडवोकेट

21- वरूण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट

22- सुधाकर प्रजापति एडवोकेट

अधिवक्ता सदस्य के रूप में चुनाव में अपनी सहभागिता निभाएंगे जारी विज्ञप्ति के माध्यम चुनाव कमेटी ने यह बताया है कि कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए दिनांक- 04.01.2025 दिन शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होंगी जो 07.01.2025 से दिन मंगलवार समय-12:00 बजें से 03:00 बजे तक नामांकन पत्र बिक्री अध्यक्ष कक्ष में नियमित होती रहेंगी साथ ही साथ
07.01.2025 दिन मंगलवार से 08.01.2025 दिन बुद्धवार समय-12:00 बजे से 03:00 बजे तक नामांकन पत्र का दाखिला अध्यक्ष कक्ष में उसके बाद दिनांक- 09.01.2025 दिन गुरूवार नामांकन पत्र की जांच समय-12:00 बजें से 03:00 बजे तक अध्यक्ष कक्ष में होंगी 10.01.2025 दिन शुक्रवार से नामांकन पत्र की वापसी समय-12:00 बजें से 03:00 बजे तक अध्यक्ष कक्ष तदोपरान्त वैध प्रत्याशी सूची जारी होगी में। इसी क्रम में 28.01.2025 दिन मंगलवार 09:00बजें से 03:30 बजे तक मतदान होगा जिसमें 30 मिनट का मध्यान अवकाश हेतु समय निर्धारित किया गया है। तदोपरान्त मतपत्रों की गणना एवं परिणाम घोषणा होगा

इसी क्रम में आज दोपहर 12:00 बजे सबसे पहले नामांकन पत्र उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मेहदी रज़ा एडवोकेट ने अपने सहयोगी साथियों के संग नामांकन पत्र खरीदा। उसके बाद मीडिया द्रारा सवाल पूछे जाने पर चुनाव कमेटी के सदस्य संजीव कुमार यादव एडवोकेट ने बताया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना हम लोगों की प्रथम प्राथमिकता होंगी!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.