कानपुर। अपराध शाखा कमिश्नरेट कानपुर नगर की स्वाट व सर्विलांस टीम व थाना अनवरगंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज जुआ खेलने वाले दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना अनवरगंज पर अभियोग पंजीकृत कराया गया | अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अनवरगंज से विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। ये अभियुक्त आज अहिरवार का हाता फूल वाली गली थाना क्षेत्र अनवरगंज में जुआ खेल रहे थे मुखबिर की सूचना के आधार पर इन 10 अभियुक्तों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया।
श्याम लाल पुत्र राम प्रसाद गौतम निवासी फूल बाली गली, विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र स्व. ईश्वर दयाल निवासी चमनगंज, हरीश अहिरवाल पुत्र राकेश कुमार अहिरवाल निवासी फूल बाली गली, राहुल कुमार पुत्र आनंद कुमार निवासी इफ्तिखाराबाद, सुलतान अली पुत्र अली मियां निवासी परमपुरवा, मो. सिराज पुत्र स्व. मो. रमजान निवासी चमनगंज, सुशील कुमार पुत्र राम नरेश निवासी सनिगवां रोड, फहीम अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी चमनगंज, अतीत सिंह पुत्र स्व. शरद चन्द्र अम्बेडकर निवासी चमनगंज, जावेद खान पुत्र स्व. सहजादे खान निवासी डबल स्टोरी बर्रा, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुए की फड़ से एक लाख आठ हजार रुपए बरामद किए हैं।