किला मजदूर यूनियन ने जन्म दिन पर फेडरेशन नेताओं का फूल-मालाओं से किया अभिवादन

0 114

 

कानपुर। आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन के लिए खास रहा 4 जनवरी, यूनियन के फेडरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच.एन.तिवारी का 77वा और सचिव सिद्घनाथ तिवारी का 61वा जन्म दिन था। दोनों वरिष्ठ नेताओं के जन्म दिन पर किला मजदूर यूनियन ने कटहरी बाग कानपुर कैंट स्थित फेडरेशन कार्यालय में दोनों नेताओं को फूल- मालाओं से हार्दिक अभिवादन करते हुए जन्म दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की और सदैव स्वस्थ, लंबी आयु के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई ने कहा कि एच.एन. तिवारी उम्र के इस पड़ाव पर भी कर्मचारियों और मजदूरों की आवाज बुलंद करने में कहीं से पीछे नहीं हैं। उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को लेकर कानपुर से लेकर दिल्ली तक संघर्ष किया।

अभी विगत सितंबर माह में आयुध उपस्कर निर्माणी के बाहर आयोजित किला मजदूर यूनियन के धरने में उन्होंने भागीदारी करते हुए भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया और मजदूरों की आवाज को बुलंद किया। उनका फेडरेशन और मजदूरों के लिए योगदान बहुत प्रसंशनीय है। इसके साथ ही महामंत्री समीर बाजपेई ने फेडरेशन के सचिव और कानपुर इंटक के अध्यक्ष सिद्घनाथ तिवारी की निडर बेबाक कार्यशैली,मजदूरों के प्रति समर्पण भाव और जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने को लेकर और निर्माणी में कार्यरत रहने के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने को लेकर उनकी तारीफ करी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र नाथ,उपाध्यक्ष अनिल कुमार,नरेश तिवारी,एल. पी.सी. मेंबर नीरज सिंह,ब्रजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष मोहित शुक्ला, संयुक्त मंत्री राजकुमार गौतम, प्रचार मंत्री विजय पाल, संजय गुप्ता, चन्द्रशेखर,मिथिलेश प्रसाद, मोहम्मद अजीम,रोहित तिवारी,राकेश द्विवेदी, अरविंद राठौर,शैलेन्द्र द्विवेदी, सुधीर सिंह,मोहम्मद सलीम, संजय स्टिंग आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.