जौनपुर। मे अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल का उपचार वाराणसी में चल रहा है। बक्सा थाना क्षेत्र के शुक्लमगंज गांव निवासी मुर्तुजा 48 वर्ष शनिवार रात लगभग 7:00 बजे ई रिक्शा लेकर जा रहा था मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के शुकलागंज हाईवे पर चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मौत की सूचना जैसे ही परिजन को मिली परिजन में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ मरियाहू कोतवाली क्षेत्र के पराऊगंज गांव निवासी अंकित कुमार 24 वर्ष पुत्र नंदलाल बाइक से कहीं जा रहा था । तभी सामने से अचानक दौड़ते हुए रोड क्रॉस कर रही नीलगाय की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाएं जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत नाजुक देखकर बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।