जलालपुर। अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते जलालपुर थाने में तैनात तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक सप्ताह के अन्दर हुई यह कार्रवाई पुलिस विभाग की सख्त नीति के तहत की गई है, ताकि पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखा जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही विष्णु तिवारी, मुकेश सिंह, और संदीप तिवारी पर वर्दी में अनुचित आचरण और कर्तव्यों की अवहेलना का आरोप था। मामले की जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इन तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश दिया।