जौनपुर। थाना पवारा क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की महिला ने शुक्रवार की रात्रि थाने पर लिखित तहरीर दी कि मेरी नाबालिग पुत्री अल्का (17) (काल्पनिक नाम ) जो दो जनवरी को क्षेत्र के एक महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए निकली थी, जो शाम तक घर वापस नहीं आयी।
काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मुझे शंका है कि कुंवरपुर गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, क्योंकि वह उससे बातचीत किया करती थी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वही बहला-फुसलाकर भगा ले गया है ।
पुलिस तहरीर के आधार पर कुंवरपुर गांव निवासी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़की अल्का (17) (काल्पनिक नाम ) को 24 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।