जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के विषुनपुर मल्कूपुर गांव में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में काम करते दम्पति लापता हो गयें हैं। लापता होने की खबर मिलते ही भारी संख्या में मौजूद लोगों ने थाने का घेराव कर लिया। आरोप है कि घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी दम्पति का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले में परिजनों ने किसी अनहोनी होने की आशंका जाहिर करते हुए ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया। फिल्हाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।