श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

गणतंत्र दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम, अरविन्द भोजवाल बनाये गये कार्यक्रम अध्यक्ष

0 17

 

जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति की 14वीं मासिक बैठक श्रीराम जानकी मंदिर समर्पित हॉस्पिटल कटघरा में संपन्न हुआ जहां भोजवाल समाज के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन पर चर्चा हुई जो विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजय भोजवाल कुल्हनामऊ के आवास पर 26 जनवरी को दिन में 12 बजे संपन्न कराया जाएगा।

साथ ही कार्यकारिणी गठन की पुन: समीक्षा का प्रस्ताव भी रखा गया जो अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक बुलाकर उसकी समीक्षा व उसके विस्तार पर कार्य संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान सर्वसम्मत से कार्यक्रम अध्यक्ष अरविंद भोजवाल को बनाया गया जिनके दिशा निर्देश में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर विजय भोजवाल, मंगला प्रसाद भोजवाल, प्रमोद भोजवाल, अरविन्द भोजवाल, वेद प्रकाश भोजवाल ताऊ, अभिलाष भोजवाल, हरिशंकर भोजवाल, अजय भोजवाल, सुजीत भोजवाल, अशोक भोजवाल, राजेश भोजवाल, अनिल भोजवाल बम, सुरेश चन्द्र भोजवाल, राजेंद्र प्रसाद भोजवाल, अशोक भोजवाल कटघरा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अरविंद भोजवाल किया। कार्यक्रम समापन सम्बोधन विमल भोजवाल जिलाध्यक्ष ने किया। बैठक का संचालन विष्णु भोजवाल जिला महामंत्री ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.