कांग्रेस नेता ने कहा देश आंबेडकर के संविधान और गांधी जी की विचारधारा से ही विकसित हो सकता है

0 23

 

जौनपुर। मे कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने जिला संगठन के पुनः निर्माण के जिला एवं शहर अध्यक्ष के प्रत्याशियों के साक्षात्कार लिए। भारी गहमागहमी के बीच जिले के तमाम बड़े नेताओं ने अपना दावा पेश किया। तदोपरांत ग्राम पंचायत हरदुआ, समाधगंज दलित बस्ती में चौपाल को संबोधित किया। चौपाल मे राजेश तिवारी जी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी अंबेडकर के संविधान और गांधी की विचारधारा को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। देश मे सर्व जातीय सम्मान और आपकी सौहार्द के लिए बाबा साहब भीम राव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा सामान थी।
आंबेडकर जी ने अछूतों के लिए राजनीतिक सुरक्षा उपाय स्थापित करने की दिशा में काम किया अंबेडकर जी ने दलितों के अधिकारों के लिए लड़े गए सामाजिक आंदोलनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने ‘दलित वर्गों’ के सामाजिक उत्थान के लिए आदर्श वाक्य दिया “शिक्षित बनो, आंदोलन करो, संगठित हो जाओ”।

 

आज भाजपा सरकार संविधान पर नहीं उनकी संगठन शक्ति और आंदोलन शक्ति पर प्रहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह देश आंबेडकर के संविधान और गांधी जी की विचारधारा से ही विकसित हो सकता है आर एस एस की विचारधारा से नहीं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, पंकज सोनकर, सत्यवीर सिंह, संदीप सोनकर, छोटेलाल यादव, राकेश उपाध्याय, तिलक धारी निषाद, मंगला गुरु, बाबा सिंह, दिनेश सरोज, रेखा सिंह, विद्यापति द्विवेदी, देवानंद मिश्रा, जय प्रकाश तिवारी, लव गुप्ता, गौरव सिंह, , राकेश सिंह, प्रमोद मिश्रा, नीरज राय, राजकुमार गुप्ता, विनय तिवारी, सुभाष मौर्य, विजय वर्मा, संजय माली, राजीव निषाद, रमेश पल, विनय शुक्ला, नरेंद्र पटेल, बालकृष्ण शुक्ला, अमित मिश्रा, अमन सिन्हा, अमीश श्रीवास्तव अबुजर, बबलू गुप्ता, नेसार इलाही कमला गौतम, करिश्मा गौतम, आदि मौजुद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.