जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में दबंगों ने महिला समेत पांच लोगों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना सोमवार रात्रि लगभग 9:30 बजे की है लोलारक 65 वर्ष और उनका भाई राम आसरे 60 वर्ष अपने घर पर सोए हुए थे। उसी समय पड़ोस के रहने वाले लोगों ने जिससे जमीन का विवाद चल रहा है। टंगारी चाकू और लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुस गए। हमलावर घर में घुसते ही लोलारक और उसके भाई राम आसरे के सर पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया। पति की चीख पुकार सुनकर दौड़ी राम आसरे की पत्नी राजकुमारी देवी उम्र लगभग 50 वर्ष के ऊपर भी कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया।
इसी हमले में रिंका गौतम उम्र लगभग 24 वर्ष और कुमारी अंकित 14 वर्ष पुत्री राम आसरे भी घायल हो गई। इन घायलों में लोलारक राम आसरे और राजकुमारी देवी को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने भर्ती कर लिया है। परिजन का आरोप है कि पूर्व में भी उनके परिवार पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण हमलावरों का हौसला बढ़ गया और उन्होंने फिर घटना को अंजाम दे दिया है।