मुंगरा बादशाहपुर इटहरा बाईपास और अमृत स्टेशन निर्माण नहीं होने पर अन्ना के साथ क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन

0 26

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आज जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत 12करोड़ पास होने के बाद भी स्टेशन का निर्माण नहीं होने पर प्रदर्शन किया है और इटहरा-कोदहु बाईपास नहीं बनने के कारण प्रदर्शन हुआ । रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी डेढ़ घंटे तक 25 की संख्या में खड़े रहे, आंदोलनकारी का कहना है कि अमृत भारत के अंतर्गत मात्र चार पिलर खड़ा करके रेलवे विभाग चला गया है और कोई निर्माण कार्य मुगरा बादशाहपुर स्टेशन पर नहीं हो रहा है जबकि 12 करोड रुपए अमृत भारत के अंतर्गत पास है प्लेटफार्म नंबर दो पर बिजली,पानी नहीं है एसएससी रेलवे प्रतापगढ़ कहते हैं कि अमृत भारत स्टेशन जब बनेगा तभी बिजली, पानी होगी वही इटहरा कोदहू बायपास नहीं बनने के कारण जाम समस्या मुंगरा बादशाहपुर में हल नहीं हो पा रही है कुंभ रेल यात्रियों के लिए परेशानी मुंगरा बादशाहपुर में लगातार बनी हुई है, तैयारियां मात्र छलावा है,जबकि कुंभ तक बाईपास बनाने की सरकार की योजना थी इसलिए रेल यात्रियों ने मांग किया है कि तत्काल इटहरा-कोदहू बाईपास का निर्माण शुरू किया जाए अन्यथा मार्च में हम सभी लोग बड़ा रेल रोको आंदोलन तीन स्टेशनों पर करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.