विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावे आपत्तियों
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावे आपत्तियों का निस्तारणोपरान्त
अन्तिम रुप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 07 जनवरी 2025 को जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदेय स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कर दिया गया है। जो एक सप्ताह तक जन सामान्य के निःशुल्क अवलोकन हेतु उक्त स्थलों पर उपलब्ध रहेगी।