सिपाही के घर पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दरवाजे पर फेंका धमकी भरा पत्र
देवरिया में तैनात है बक्शा के रैदासपुर गांव का निवासी आनंद यादव सिपाही के भाई की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज
बक्शा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही के घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की। बाहर खड़े दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बदमाश दरवाजे पर धमकी भरा पत्र फेंककर भाग गए। इसमें लिखा है, सुधर जाओ वर्ना आगे अंजाम बुरा होगा। कारण स्पष्ट नहीं हो सका। घटना से गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान खोखे मिले। सिपाही के भाई की तहरीर पर दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गांव निवासी अमर बहादुर यादव के पुत्र आनंद यादव कांस्टेबल के पद पर देवरिया जिले में तैनात हैं। अमर बहादुर का परिवार भोजन करने के बाद सो गया। रात लगभग 12.15 बजे दरवाजे पर कई राउंड गोलियां चलाए जाने से उनकी नींद खुल गई। बुरी तरह सहम उठे स्वजन जब तक हिम्मत कर बाहर निकलते, गोली चलाने वाले भाग चुके थे। खौफजदा आसपास के ग्रामीण भी जुट गए। काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन घने कोहरे के कारण कुछ पता नहीं चला। देखा तो दरवाजे पर खड़ी थार जीप व क्रेटा कार फायरिंग से क्षतिग्रस्त हो गई थी। दरवाजे पर सिपाही के लिए फेंका गया धमकी भरा पत्र फेंका मिला। सूचना दिए जाने पर रात में ही थानाध्यक्ष बक्शा प्रदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से खोखे मिले। सिपाही के भाई अमित यादव की तहरीर पर दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।