जौनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा आकस्मिक रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान कार्यालय खंड विकास अधिकारी बक्शा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फैमिली आईडी , फॉर्मर रजिस्ट्री, जीरो पॉवर्टी सर्वे, पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा की और उन्होंने खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी को निर्देशित किया कि यद्यपि कई चुनौतियां हैं तथा कई कार्य अभी किए जाने हैं इसलिए पूरा प्रयास करें कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है उनमें और अधिक परिश्रम करते हुए प्रगति लाते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें।
जिलाधिकारी के द्वारा प्रसन्नता जाहिर किया गया कि खंड विकास अधिकारी बक्शा शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय पर ही निवास करते हुए पाए गए और उनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में अच्छा कार्य किया गया है। इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।