जौनपुर। चर्चित अनुराग हत्याकांड के मामले में पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक अनुराग यादव के परिवार को लाख रूपए की आर्थिक मदद और न्याय की लड़ाई में साथ देने का भी भरोसा दिलाया है। कुछ माह पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की सिर धड़ से अलग करके हत्या कर दी गई। जिसके बाद यह मामले पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना रहा।