जौनपुर। प्रयागराज से सटा जनपद होने के कारण महाकुंभ में एक चौथाई श्रद्धालु जौनपुर के रास्ते से होकर जाएंगे, जिसके मध्येनजर डा कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जौनपुर पुलिस द्वारा प्रयागराज की सीमा पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बंकर बनाए जा रहे हैं एवं सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है तथा लगातार चेकिंग अभियान चला कर सुरक्षा पुख्ता की जा रही है।
आज दिनांक- 08.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर परमानन्द कुशवाहा द्वारा प्र0नि0 मुगराबादशाहपुर मय फोर्स के साथ स्वयं चेकिंग की जा रही है।