जौनपुर। डॉ कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के कुशल नेतृत्व में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 451/2024-धारा-191(2),191(3),190,103(1),61(2)क,352,351(3),333B.N.S.व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अनुराग उर्फ अन्नू सिंह पुत्र स्व0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह, 2.अनुज सिंह उर्फ विक्की पुत्र स्व0 विनय कुमार सिंह, 3.जतिन सिंह पुत्र राजेश सिंह उर्फ राजू निवासी गण ग्राम भलुवाही थाना बदलापुर जौनपुर का माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ करते हुए अभियुक्त गण के निशानदेही पर ग्राम दाऊदपुर में स्थित नाले के पास स्थित झाड़ झंखाड़ के पास से अभियुक्त अनुराग उर्फ अन्नू सिंह उपरोक्त द्वारा आलाकत्ल 01 नुकीला लोहे की छड़/चोकनी, तथा अभियुक्त जतिन सिंह उपरोक्त के निशानदेही पर आला कत्ल 01 राड़ लोहे की , एवं अभियुक्त अनुज सिंह उर्फ विक्की के निशादेही पर 01 हाकी बरामद करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।