जौनपुर। शाहगंज मोहब्बत में ऐसी कशिश होती है कि वो सात समुद्र के पार से भी खींच लाती है। मगर यहां मामला सात समुद्र का तो नहीं मगर आधा दर्जन जिलों को पार करते हुए प्रेमी पहुंच गया नगर स्थित एक मुहल्ले में अपने प्रेमिका से मिलने ।
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर जनपद हरदोई का रहने वाला एक युवक अपने प्रेमिका से मिलने शाहगंज पहुंच गया यहां आ कर उसे प्रेमिका तो नहीं मिली बल्कि वह पहचान होने पर धर लिया गया । और जम कर दैहिक समीक्षा करने के बाद एक कमरे में बंद कर दिए। इसी दौरान उसके प्रेमिका के मोहल्ले के व्यक्ति ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई और आवश्यक लिखा पढ़ी के साथ उसका चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया वहीं प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने ने कहा की डेढ़ साल पहले कुछ विवाद हुआ था।मंगलवार को वह युवक फिर पहुंच जिसे घर वालों से फिर विवाद हो गया।जिसे पुलिस सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया था।