जौनपुर। थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में कोतवाल पर एक गार्ड के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में घुसने से गार्ड ने कोतवाल को रोका तो उन्होंने उसको मार पीट दिया। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह पर जमकर मारपीट कर गार्ड के साथ अभद्रता का आरोप लग रहा है। आरोप यह भी है कि अन्य पुलिसकर्मी गार्ड को थाने उठा ले गए। सूचना मिलते ही पीड़ित परिजनों ने मड़ियाहूं कोतवाली में हंगामा किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।