जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर बाजार के पास बुधवार की शाम लगभग 6 वजहें सड़क पर घायल अवस्था में मिले बाइक सवार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के चकिया हसनपुर गांव निवासी उमानाथ 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पंचम अपनी बाइक से बाजार गए हुए थे। बाजार से आते समय कुछ दूरी पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे। इस घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दूसरे दिन सुबह लगभग 9 उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।